Blood Donation Camp: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। गांव सहजीपुरा निवासी रिछपाल सिंह सिद्धू की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। दिवंगत रिछपाल सिंह सिद्धू के निवास स्थान पर आयोजित शिविर में कुल 104 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्त संग्रहण का कार्य गांव कोहला के अर्पण हनुमानगढ़ ब्लड सेंटर की ओर से किया गया। शिविर में दिवंगत रिछपाल सिंह सिद्धू के परिजनों, रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीणों ने रक्तदान किया। ब्लड सेंटर के प्रतिनिधियों ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। Hanumangarh News
खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। वहीं दिवंगत रिछपाल सिंह सिद्धू के परिजनों ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। Hanumangarh News
Rajasthan Weather: घने कोहरे ने बिगाड़ी वाहनों की चाल, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट!