इंद्री (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी जसमेर सिंह नंबरदार की पुण्यतिथि के उपलक्ष में एचडीएफसी बैंक एवम जिला रैड क्रास सोसायटी के सहयोग से थैलिसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान महाकल्याण शिविर का आयोजन गांव भौजी खालसा में किया गया। शिविर के लिए लगभग 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और खूनदान किया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल की टीम ने रक्त एकत्रित किया। जसमेर सिंह के पुत्र संदीप मढ़ान ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया और बताया कि नियमित रक्तदान करने से कई बिमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर में कोई कमजोरी नही आती। उन्होंने कहा कि युवाओं को साल में 3 या 4 बार रक्तदान जरूर करना चाहिये।
यह भी पढ़ें:– नागपुर में 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित
शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लड़का एवं लड़की को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये। सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि अगला शिविर 17 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन गांव फतेहपुर, पूंडरी में सुबह 09 से दोपहर 01 बजे तक लगाया जायेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।