खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। ठाकुर जी की रसोई (Thakur Ji Ki Rasoi) की दूसरी वर्षगाँठ व भाई अमित सिंगला के जन्मदिन के उपलक्ष मे आठवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली मार्ग पर स्थित जय नारायण धर्मशाला में किया गया। इस शिविर में 88 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। जिसमे मुख्यातिथि समाजसेवी अमित बिंदल ने शिरकत की। धर्मवीर दहिया, धमल फौजी, डॉ ओमवीर राठी, नवीन दहिया, विपिन गर्ग विशिष्ट अतिथि शामिल हुये। भाई अमित का जन्मदिन केक काट कर मनाया। इस अवसर पर समाजसेवी अमित मंडल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य दान नहीं है।
मनुष्य को जीवन में रक्त का दान अवश्य करना चाहिए। इससे जिस मनुष्य ने रक्त दिया है वह तो स्वस्थ रहता ही है उसके साथ-साथ वह कई मनुष्य की जिंदगी को भी बचाने में सहयोग देता है। इस अवसर पर जींद के मशहुर जादूगर सम्राट RK व जादूगर चाँदनी ने बच्चों का अपनी कला से भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर पवन सिंगला नीरज गुप्ता पंकज गुप्ता, पुष्पेश गर्ग, हरिप्रकाश गर्ग, सोनिया अग्रवाल, शिवम एडवोकेट, सोनू सैनी मोनू सैनी, योगेंद्र, पवन भौरिया, हंसराज व समस्त ठाकुर जी की रसोई की टीम उपस्थित रही। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– 45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना में बन रहे थ्री लेन रेलवे ओवर ब्रिज का होगा बहुत बड़ा फायदा : मंत्री अनूप धानक