पूज्य गुरु जी पावन शिक्षा पर चलते हुए 50 छात्रों ने किया रक्तदान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल कैडेट कोर विंग के तत्वधान में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में रक्तदान कैम्प लगाया गया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बताए रास्ते पर चलते हुए कॉलेज के सभी विद्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया और करीब 50 यूनिट रक्तदान करके भलाई कार्य में आहुति दी। रक्तदान शिविर की शुरूवात खुद वाईस प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने खूनदान करके की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रक्तदान से बड़ा शायद ही कोई दान हो सकता है।
रक्तदान और जीवन दान में कोई फर्क नहीं है, अगर हम किसी की जान बचाना चाहते हैं तो रक्तदान ही एकमात्र रास्ता है। शिविर के आयोजन पर प्रिंसिपल डॉ. एसबी आंनद ने छात्रों में खूब जोश भरा और संबोधित करते हुए कहा कि मानव भलाई में योगदान के साथ साथ रक्तदान वैज्ञानिक रूप से भी हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है शरीर खून दान के कुछ ही समय बाद नए खून का निर्माण कर लेता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है इसलिए इस परोपकारी कार्य मे हमेशा आगे रहना चाहिए। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए शाह सतनाम जी हॉस्पिटल से पूरी टीम कॉलेज में पहुँची थी।
इस मौके पर कॉलेज स्टाफ से पवन वर्मा, कृष्ण, राहुल, संदीप, राजेन्द्र, अनिल, विनोद और एनसीसी प्रभारी कमलजीत मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।