पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में कृष्णा हॉस्पिटल, प्रताप नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन

Khizrabad News
Khizrabad News : पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में कृष्णा हॉस्पिटल, प्रताप नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Blood Donation Camp: पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में कृष्णा हॉस्पिटल, प्रताप नगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर अशोक कुमार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि गौरव चौधरी, केयूके एनजीओ, यमुनानगर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। Khizrabad News

शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पढ़ो लिखो बढ़ो संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुमेर बलिया ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सुमेर बलिया ने बताया कि इस तरह के शिविर समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। Khizrabad News

गौरव चौधरी ने रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि रक्तदान से न केवल दूसरों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह दानदाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और शिविर में भाग लेने वालों में उत्साह का माहौल बना। Khizrabad News

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें मौलाना तैय्यब कासमी, असलम अंसारी जगाधरी, डॉक्टर हेमंत भारती, डॉक्टर रचिन गौतम, रिजवान अली, मुकेश, शिव चरण मित्तल, एडवोकेट विकास वालिया, प्रमोद कुमार, सरिता, और नितिका शामिल थे। सभी ने इस सराहनीय कार्य के लिए आयोजकों की प्रशंसा की और अपने-अपने तरीके से योगदान दिया। Khizrabad News

पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है और इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें और समाज में रक्त की कमी को दूर किया जा सके। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– जेसीबी से हो रहे मिट्टी खनन को रोकने की मांग