भाजपा नेता के जन्मदिवस पर आयोजित शिविर में रक्तदान करने उमड़े युवा

Hanumangarh News
भाजपा नेता के जन्मदिवस पर आयोजित शिविर में रक्तदान करने उमड़े युवा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि को समर्पित शिविर

हनुमानगढ़। नई आशा नई किरण व गूंज सामाजिक संस्था की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छठी पुण्यतिथि को समर्पित और भाजपा नेता अमित सहू के जन्मदिवस (BJP leader Amit Sahu’s birthday) के उपलक्ष्य पर 11वां रक्तदान शिविर शुक्रवार को जंक्शन में कचहरी रोड स्थित जाट भवन में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर में युवा रक्तदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। रक्तदाताओं को पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने रक्तदाता सम्मान पत्र भेंट किए। Hanumangarh News

इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने रक्तदाताओं को अटल बिहारी वाजपेयी के त्यागी, तपस्वी जीवन के बारे में बताते हुए रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देश के लिए योगदान भुलाया नहीं जा सकता। वाजपेयी ने भारत को दुनिया की नई ताकत के रूप में खड़ा किया। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ व केसीसी सहित किसानों के लिए अनेक योजनाएं बनाईं। युग पुरुष वाजपेयी भाजपा ही नहीं देश-विदेश के प्रत्येक नागरिक के प्रेरणास्त्रोत थे। पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि सेवा ही संगठन पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर अमित सहू को प्रेषित की बधाई

साथ ही रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान से ऊपर कोई पुनित कार्य नहीं हो सकता। क्योंकि इस शिविर में दान किया गया रक्त किसी का जीवन बचाने के काम आएगा। अमित सहू ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खूनदान बड़ा पुनित का कार्य है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में बहुत बड़ी अहम भूमिका अदा करता है। सरकारी सहित अन्य ब्लड बैंकों में वर्तमान में खून की कमी चल रही है। उन्होंने अन्य नागरिकों को भी संदेश दिया कि वे भी अपने परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने पर रक्तदान शिविर लगाएं ताकि किसी जरूरतमंद की जान बच सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम आह्वान के तहत आमजन को पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, आत्माराम तरड़, महावीर महला, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, जसपाल सिंह सिद्धू, प्रदीप ऐरी, भरत गोदारा, प्रेम गोदारा, अनिल थोरी, पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, कपूर सिंह, कविन्द्र सिंह, यशदीप पूनिया, विनोद भाम्भू, साहिल, रवि चोटिया, योगेश, हिमांशु, मयंक, मनोज, मनोहर, राजू मदान, मनप्रीत सिंह, यादविंद्र सिंह आदि मौजूद थे। शिविर से पहले सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा नेता अमित सहू को दूरभाष पर जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। Hanumangarh News

Menstrual Leave Policy For Women : खुशखबरी! अब इस राज्य की महिलाओं को ये समस्या आने पर मिलेगी छुट्टी…