बाबा साहेब की जयंती व 13 अप्रैल को शहीद हुए वीरों की याद में किया रक्दान शिविर

Blood Donation camp in memory of Baba Saheb birth anniversary and martyred heroes on April 13

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी हिसार ने 42 यूनिट रक्त किया एकत्रित

उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या व शहीद हुए वीरों की याद में गांव खरकड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान शिविर में स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने स्वेछा से रक्दान किया । कैम्प के आयोजन में बरवाला से 15 मेंबर मास्टर ईश्वर इंसा, मास्टर राजकुमार, मास्टर दीपक का अहम योगदान रहा । इस कैम्प में सामान्य हस्पताल हिसार से रक्तकोष प्रभारी डॉ इंदू यादव,  हरीश बोध,  मुकेश राहिला पहुंचे ।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला से मास्टर रमेश, सतीश चहल, सतीश खेदड़, राजकुमार, राजेश, कृष्ण चंद, कुलभूषण, रणधीर, सुखबीर व रामलाल ने स्वेछा से रक्तदान किया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों से 42 रक्तदाता देवीगढ़, पुनिया, बरवाला शहर, छान, सोथा, ज्ञानपुर, कुम्भा व खरकड़ा से इस पुण्य कार्य में आहुति देने पहुंचे । मुख्य शिक्षक सतीश खेदड़ ने रक्दाताओं व जिला रैड क्रॉस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत सभी को दूध व फल वितरित किए । रक्तकोष प्रभारी डॉ इंदू यादव ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण – पत्र भेंट किए ।इसके अतिरिक्त मास्टर संजय कुमार व विकाश शर्मा ने भी स्वेछा से रक्तदान किया ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।