रक्तदान शिविर : 102 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Blood Donation Camp

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। भारत विकास परिषद् की स्थानीय इकाई व समाज सेवी स्व राधेश्याम लालगढिया की प्रथम पुण्य (Blood Donation Camp) तिथि के उपलक्ष्य में भाविप व लालगढिया परिवार के सयुंक्त तत्वावधान में सोमवार को अग्रवाल धर्म शाला में तपोवन ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जगदीश जांगिड़, वशिष्ठ अतिथि डॉ बीबी गुप्ता, डॉ. जगदीश वर्मा, नगरपालिका पूर्व चेयरमैन राजेंद्र खीचड़ व अध्यक्षता रविंद्र मोदी ने की।

भाविप सचिव एडवोकेट कृष्ण जालप ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्व राधेश्याम लालगढिया के चित्र समक्ष पुष्प अर्पित कर वन्दे मातरम के गायन से किया गया। इस दौरान एडवोकेट कुंदन चुघ, विधुत विभाग के दीपक नैन, रामकिशन बजाज,अजब खीचड़, एडवोकेट संजीव खीचड़, विजय पाल बिश्नोई, डॉ बद्री प्रशाद, संजीव सिंगला, सुभाष पटीर, स्वस्तिक ब्लड बैंक के रविन्द्र जैन, केनरा बैंक की प्रीति जैन, इंडेन गैस एजेंसी संचालक विजय गोयल, पूर्व सरपंच परमेन्द्र खीचड़, वकील चंद चौधरी, दिनेश गोयल,हरिकृष्ण कांटीवाल, समाजसेवी चतुर्भुज लालगढ़िया आदि ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी। स्काउट्स सेवाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रविंद्र मोदी ने बताया कि इस शिविर में रक्तदाताओं के सहयोग से 102 यूनिट रक्तदान हुआ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।