Sadulpur। Rajasthan police: राजगढ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में स्क्रेप की आड़ में पंजाब निर्मित अवैध शराब (Liquor) के 322 कार्टून सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करनें में बड़ी सफलता हासिल की है।
प्रकरण अनुसार महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रैंज बीकानेर द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये विशेष दिशा निर्देशों की तहत राजेश कुमार मीना आईपीएस पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशन में अशोक कुमार बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ, इस्लाम खाँ वृताधिकारी वृत राजगढ व सुभाष चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राजगढ के निकटतम सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम चूरू की सूचना पर 15 जून 2023 को थाने के प्रदीप कुमार सहायक उपनिरीक्षक ने मय पुलिस टीम के नाकाबंदी के दौरान हिसार की ओर से आ रहे ट्रक की तलाशी ली। Rajasthan police
जिस पर ट्रक में प्लास्टिक स्क्रेप की आड़ में ट्रक में डाला में स्क्रेप के निचे अलग पार्टेशन बनाकर शराब तस्करी करते हुए चालक तेजाराम पुत्र घमण्डाराम जाट उम्र 24 साल तथा परिचालक हरखाराम पुत्र भैराराम जाट उम्र 20 साल निवासीगण निवासी धने का तला थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार कर ट्रक से कुल 322 कार्टून पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को जब्त कर राजगढ थाने में 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण अनुसंंधान कर रहे सुभाष चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राजगढ ने बताया कि जब्तसुदा अवैध शराब की अनुमानित लागत 25 लाख रूपये के लगभग है। Rajasthan police
तथा प्रारंभिक पुछताछ में अवैध शराब पंजाब से गुजरात तस्करी हेतु ले जाया जाना सामने आया है। कार्यवाही में जिला स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही। वहीं डीएसटी चूरू के सुरेश कुमार कानि, अजय कुमार कानि, मुकेश कुमार कानि, रोशनलाल कानि, मोहरपाल कानि, भीम कानि ड्राईवर, रामफल कानि ड्राईवर तथा राजगढ थाने के प्रदीप कुमार सउनिश् नवीन कुमार कानि, मुकेश कुमार कानि, कुलदीप कुमार कानि व सत्यवीर ड्राईवर आदि ने कार्यवाही को अंजाम दिया। Rajasthan police