सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पाक-पवित्र एमएसजी अवतार महीने के आगाज के साथ ही मानवता भलाई कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है और साध-संगत हर रोज मानवता भलाई कार्यों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रही है। ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर दो प्रीत नगर की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। Sirsa News
इसी कड़ी में नए साल व एमएसजी अवतार महीने की खुशी में उतर प्रदेश के 85 मैंबर धर्मराज इन्सां ने फूड बैंक मुहिम के तहत 7 गरीब व असहाय जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा। इसके अलावा प्रीत नगर गली नंबर 6 निवासी अमर नाथ इन्सां ने आधा दर्जन जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े वितरित किए। वहीं राजरानी इन्सां, प्रेम इन्सां व सीमा इन्सां की ओर से 30 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े बांटे गए। इनमें टोपियां, स्वेटर, जर्सियां व कोट आदि बांटे गए। इन सभी सेवा कार्यों की शुरूआत साध-संगत की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया गया। Sirsa News
MSG Bhandara Month: सरसा ने मानवता भलाई कार्यों से किया पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियों का आगाज