ब्लॉक-नागपुर से रंजीत इन्सां और जगप्रीत इन्सां ने रक्तदान कर मातृत्व को दी नई उर्जा

Nagpur
Nagpur

नागपुर। महाराष्ट्र के ब्लॉक किसाननगर की बहन भावना पिंटू मजोके को बच्चे की डिलीवरी के लिए नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया तो उन्हें रक्त की कमी है तो उन्हें 2यूनिट रक्त चढ़ाने के लिए कहा तो ब्लॉक नागपुर के ब्लॉक प्रेमीसेवक रंजीत इन्सां और जगप्रीत इन्सां ने अपने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा पर चलते हुए हॉस्पिटल जाकर रक्तदान कर उनके मातृत्व को नई उर्जा दी। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई अपने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा संचालित 167मानवता भलाई कार्य करने हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं।