कैराना। ब्लॉक कैराना की नामचर्चा क्षेत्र के गांव डुढार में 85 मेंबर बालिस्टर इन्सां के आवास पर धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा का शुभारंभ ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ नारे के साथ हुआ। नामचर्चा में पहुंचे सोनू इन्सां, बलदेवा इन्सां, आत्माराम इन्सां, लोकेंद्र इन्सां, पारिक इन्सां, रामधन इन्सां, भीमसिंह इन्सां, रामकिशन इन्सां, राकेन्द्र इन्सां, संजय सिंह, जलसिंह इन्सां, कुणाल चौहान, सूरजमल इन्सां आदि कविराज भाई-बहनों ने अपने मधुर कंठ से भजन बोलकर माहौल को भक्तिभाव से सरोबार कर दिया। Kairana
प्रेमी सेवाराम इन्सां ने उपस्थित साध-संगत को पूज्य गुरुजी द्वारा संकलित पवित्र ग्रन्थ बंदे से रब में से संतों की वाणी पढ़कर सुनाई। नामचर्चा का संचालन नवनियुक्त ब्लॉक प्रेमी सेवक प्रताप इन्सां ने किया। उन्होंने साध-संगत से सेवा कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। ब्लॉक की अगली नामचर्चा आगामी 23 जून को क्षेत्र के गांव डुन्डुखेड़ा में आयोजित की जायेगी। नामचर्चा में आसपास व दूरदराज से साध-संगत ने भाग लिया। Kairana
Police Saved a Woman: ट्रक के आगे कूदकर मरने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया