पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह के बेहतर स्वास्थ्य के लिए की गई कामना
- आगामी 8 दिसंबर को गांव भूरा में आयोजित होगी ब्लॉक की अगली नामचर्चा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Naamcharcha: ब्लॉक कैराना की मासिक नामचर्चा क्षेत्र के गांव डुंडूखेड़ा में धूमधाम से आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान भाजपा एमएलसी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। Kairana News
रविवार को ब्लॉक कैराना की मासिक नामचर्चा क्षेत्र के गांव डुंडूखेड़ा में बहन संगीता देवी पत्नी डॉ. मेघराज चौहान के आवास पर धूमधाम से आयोजित की गई, जिसका संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक प्रताप इन्सां ने किया। नामचर्चा का शुभारंभ ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ नारे के साथ हुआ। तदोपरांत नामचर्चा में पहुंचे सोनू इन्सां, लोकेंद्र इन्सां, कुनाल इन्सां, हरपाल इन्सां, ऋषिपाल इन्सां, जयकरण इन्सां, बालिस्टर इन्सां, संजय इन्सां, कुलदीप इन्सां आदि ने अपने मधुर कंठ से भजन बोलकर साध-संगत को भाव-विभोर कर दिया। Kairana News
प्रेमी सेवाराम इन्सां ने पूज्य गुरुजी द्वारा संकलित ग्रन्थ बंदे से रब में से संतों की वाणी पढ़कर सुनाई। नामचर्चा के दौरान सेवाराम चौहान के आह्वान पर साध-संगत के द्वारा अस्वस्थ चल रहे प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। ब्लॉक की अगली नामचर्चा आगामी 08 दिसंबर को क्षेत्र के गांव भूरा में आयोजित की जाएगी। नामचर्चा में आसपास व दूरदराज से साध-संगत ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें:– निर्मला ने खूनदान कर पप्पू की जान बचाई