Body Donation: हिसार (सच कहूँ न्यूज)। इन्सान जीते जी परिवार के समक्ष अनेक तरह की इच्छाएं व्यक्त करके जाता है। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने परिवार के समक्ष शरीरदान करने की इच्छा व्यक्त करके जाते हैं, ताकि उनका मृत शरीर इन्सानियत की सेवा में काम आएं। ऐसा ही अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया हैं ब्लॉक मंडी आदमपुर के गांव असरावा निवासी 83 वर्षीय माता कृष्णावती इन्सां। जिन्होंने जीते जी तो मानवता भलाई के कार्य किए और जाते जाते शरीरदान जैसा महान कार्य भी कर गई। Hisar News
जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने के लिए लिखित में प्रण लिया हुआ था
माता कृष्णा इन्सां पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। वे वीरवार सुबह सचखंड जा विराजीं। कृष्णा इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम शब्द लिया हुआ था। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए उन्होंने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने के लिए लिखित में प्रण लिया हुआ था। माता कृष्णा इन्सां ने अपने पुत्र सुदर्शन इन्सां को अपने शरीरदान की प्रतिज्ञा बारे अवगत करवा रखा था । सचखंडवासी के पुत्र सुदर्शन ने अपनी माता की प्रतिज्ञा को पूरा करते हुए उनके पार्थिव शरीर को आर बी आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस कॉलेज आगरा को दान कर दिया। माता कृष्णा इन्सां की मृत देह मेडिकल के छात्रों के शोध कार्यों में काम आएंगी।
इस मौके पर शरीरदानी माता कृष्णा इन्सां को अंतिम विदाई देने हेतु शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य, साध संगत, परिजन एवं रिश्तेदार गणमान्य लोगों सहित मौजूद रहे। उपस्थित जनों ने सचखंड वासी माता कृष्णा इन्सां अमर रहे के नारे लगाकर एवं सेल्यूट कर उनकी मृत देह को फूलों से सजी गाड़ी में अंतिम विदाई। इस अवसर पर भुषण इन्सां, पटेल सोनी इन्सां, आत्माराम प्रेमी सेवक, भूपसिह प्रेमी सेवक, राजकुमार इन्सां, राजेन्द्र खारीया ,दलीप सिंह इन्सां, मास्टर नंदलाल इन्सां, 85 मेम्बर अंजु इन्सां, सरोज इन्सां,आशा इन्सां, निर्मल इन्सां, गीता इन्सां, उषा इन्सां सहित अनेक जिम्मेवार भाई बहन उपस्थित थे। Hisar News