ओढां, राजू। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव सुखचैन में प्रेमी बलवीर सिंह इन्सां के आवास पर धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा में श्री जलालआणा साहिब के अलावा साथ लगते रोड़ी ब्लॉक से भी बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा की शुरूआत इलाही नारे व बेनती भजन के साथ हुई। जिसके उपरांत कविराजों ने सतगुरु के प्रेम एवं खुशी प्रथाए भजनों द्वारा गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। Shri Jalalana Sahib
इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने समस्त साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई देते हुए कहा कि ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में साध-संगत सड़कों के किनारे घूमने वाले मंदबुद्धि लोगों तथा ईंट भट्ठों व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए गर्म वस्त्रों का प्रबंध करें। वहीं उन्होंने गांव लक्कड़ांवाली, गदराना व श्री जलालआणा साहिब में सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने पर साध-संगत का नारा लगाकर आभार जताया।
वहीं 85 मेंबर सुरजीत इन्सां ने भी अपने संबोधन में साध-संगत को पूज्य गुरु जी द्वारा मानव हित में चलाए जा रहे कार्यांे को गति देने बारे प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर मानव सेवा में योगदान देकर अपार खुशियां लूटनी हैं। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को श्रवण किया। जिसके उपरांत प्रेमी बलवीर इन्सां व टहल सिंह इन्सां ने समस्त साध-संगत का इलाही नारा लगाकर आभार व्यक्त किया। Shri Jalalana Sahib
Auckland News: ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में गूंजा शाह सतनाम, शाह सतनाम!