उकलाना व बरवाला की साध-संगत ने मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को पहुंचाई गर्मी से राहत | Uklana News
उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: भूना रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र उकलाना में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूवात रामनिवास इंसान ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। भीषण गर्मी के बावजूद भी नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। कविराज भाइयों ने पवित्र भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया। 85 मेंबर संजय इंसान व सूबे सिंह इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 167 मानवता भलाई के कार्यों के साथ-साथ झुलसा देने वाली भयानक गर्मी में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मीठे पानी की छबील लगाकर भी राहगीरों की प्यास बुझा रही है। Uklana News
शनिवार को ब्लॉक के गांव दौलतपुर की साध संगत ने मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। इस नेक कार्य में चंद्रभान इन्सां, नन्दलाल इन्सां, फतेहसिंह इन्सां, दलबीर इन्सां, सभी इन्सां, परवीन इन्सां, संजीवन इन्सां, मास्टर धर्मबीर इन्सां, बिंदर इन्सां व अन्य गांव के समाजसेवियों ने भी शामिल होकर सेवा की। संजय इन्सां ने कहा कि भविष्य में भी डेरा सच्चा सौदा उकलाना द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई जाएगी। इस अवसर पर 85 मेंबर संजय इन्सां, सूबे सिंह इन्सां, सुरेंद्र खुराना इन्सां, डॉ दलीप इन्सां, नन्दलाल इंसान, रामनिवास इन्सां, संजय इन्सां, कुलबीर इंसान, 85 मेंबर बहन नरेश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस जिम्मेवार व सैंकड़ों की संख्या में साध – संगत उपस्थित रही। Uklana News
भीषण गर्मी के बावजूद ब्लॉक बरवाला की नामचर्चा में उमड़ी भारी संख्या में साध-संगत
हांसी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में भी ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूवात मास्टर राजकुमार इंसान ने पवित्र नारा धन – धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की। कविराज भाइयों ने पवित्र भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया। ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इंसान ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। वहीं शनिवार को साध – संगत द्वारा इस भीषण गर्मी में झुलस रही मानवता को बचाने हेतु ठन्डे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गई। Uklana News
इस नेक कार्य में कृष्ण इंसान , दिनेश इन्सां, राजकुमार इन्सां, विकास इंसान सेवादारों ने सेवा कर एक मानवता भलाई का सन्देश दिया । वहीं नामचर्चा में गर्मी के बावजूद भी भारी संख्या में साध – संगत ने शिरकत कर भजन बंदगी सुनी। इस अवसर पर मास्टर ईश्वर सिंह इन्सां , बजरंग सोनी इन्सां, मास्टर राजकुमार इन्सां, धोला इन्सां, साधुराम इन्सां, रमेश इन्सां, अशोक इन्सां, दिनेश सोनी आईटी विंग , महेंद्र इन्सां , शदीक इन्सां , महाबीर इन्सां, सीमा इन्सां,अनीता सोनी इन्सां , नीना ,ममता आईटी विंग , प्रियंका इन्सां, सुशीला इन्सां भुक्क्ल व सैंकड़ों की संख्या में साध-संगत मौजूद रही । Uklana News
यह भी पढ़ें:– Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले दो दिन तक भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान के आसार