रौतहट/नेपाल (सच कहूँ न्यूज़)। Naamcharcha: परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने जनवरी माह की खुशी में झाँझपुल गरुड़ा, जिला रौतहट, नेपाल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। कविराजों ने रूहानियत के भजन बोलकर उपस्थित साध संगत को गुरू महिमा से लबरेज किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सहित ब्लॉक की साध संगत उपस्थित रही। इस अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 24 यूनिट रक्तदान किया गया। Nepal
यह भी पढ़ें:– उदयपुर की साध-संगत ने इस तरह मनाया पावन एमएसजी अवतार माह