उत्साह : मैनूं गुरु दी निगाह दे विच्च नच्च लैण दे…

Naamcharcha
नामचर्चा के दौरान जागो निकालकर खुशी मनाती बहनें।

एक परिवार को राशन वितरित | Naamcharcha

ओढां (सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन एवं बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव गदराना के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र सतनामपुर धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन धूमधाम से किया गया। ये नामचर्चा ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां के परिवार की ओर से आयोजित करवाई गई थी। नामचर्चा को लेकर पंडाल स्थल को लड़ियों, झंडियों व गुब्बारों की सहायता से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

बेनती भजन के साथ प्रारंभ हुई इस नामचर्चा (Naamcharcha) में कविराजों द्वारा गाए गए मैनूं गुरु दी निगाह दे विच्च, लग्गियां बहोत रौणकां जी सच्चे सौदे विच्चझ्, गुरु दे नजारे विच्चों रब्ब देखेयाझ् सहित अनेक भजनों एवं कव्वालियों पर साध-संगत खूब झूमी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां ने इलाही नारे के साथ समस्त साध-संगत का स्वागत करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन ने पावन अवतार माह की खुशी को दोगुना कर दिया। साध-संगत पावन एमएसजी भंडारा पूज्य गुरु जी के साथ मनाएगी।

उन्होंने कहा कि बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा रूपी जो पौधा लगाया था वो आज पूज्य गुरु जी की पावन रहनुमाई में विशालकाय वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। इस वृक्ष के नीचे करोड़ों की संख्या में साध-संगत रुहानी छांव महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने 159 मानवता भलाई कार्य शुरू कर समाज पर जो उपकार किया है उसका ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि इस माह को विभिन्न मानवता भलाई कार्य के साथ मनाना है। वहीं उन्होंने सुमिरन, सेवा व पावन भंडारे के बारे भी विस्तृत रूप से बताया। वहीं प्रेमी सुरजीत इन्सां की विदेश में रह रही पुत्रवधू रितम इन्सां ने भी सोशल मीडिया के जरिए नामचर्चा का लाभ उठाया।

जागो निकालकर मनाई खुशी: इस नामचर्चा (Naamcharcha) के दौरान साध-संगत में गजब का उत्साह देखने को मिला। बहनों ने जागो निकालकर बोलियां डालते हुए नाचकर खूब खुशी मनाई। ये जागो जब पंडाल स्थल में पहुंची तो पूरा पंडाल झूम उठा। बच्चे से लेकर बूढ़े तक भी खूब नाचे। इस दौरान की जा रही पुष्पवर्षा ने खुशी को और बढ़ा दिया। वहीं भाइयों ने भी खुशी के प्रेम मुकाबले में यार तां अज्ज वी जांदे सरसे, मेरा सरसे वाला माही व लव चार्जर गीतों पर जमकर धमाल मचाई। इस दौरान गांव गदराना निवासी सिमरन इन्सां व अरमान इन्सां ने अपने नए कार्य की खुशी में एक जरूरतमंद परिवार को राशन दिया।

यह भी पढ़ें:– Health News: हर रोज खाली पेट खाने चाहिए इतने खजूर, ये बीमारियां हो जाएगी छूमंतर