बरवाला की साध-संगत ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में गाया गुरुयश

Naamcharcha
Naamcharcha: बरवाला की साध-संगत ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में गाया गुरुयश

सच्ची शिक्षा इनामी स्कीम के तहत विजेताओं को बांटे पुरस्कार | Naamcharcha

  • सच्ची शिक्षा ज्ञान का अनमोल भंडार – ब्लॉक प्रेमी सेवक

बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Naamcharcha: हांसी रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरुवात मास्टर राजकुमार इन्सां ने पवित्र नारा धन – धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की। नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकर कर भजन बंदगी सुनी । कविराजों ने पवित्र ग्रन्थ में से भजनों द्वारा गुरुयश का गुणगान किया। मास्टर ईशवर इंसा ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 162 मानवता भलाई कार्यों के बारे में साध-संगत को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि साध संगत मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरु जी के दिशा-निर्देशानुसार पूरे भारत में बढ़ – चढ़कर कर रही है। इस उपरांत नामचर्चा में सच्ची-शिक्षा इनामी स्कीम के तहत विजेताओं को जिम्मेवारों द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया। इस योजना में सुनीता पंघाल को कड़ाई सैट अन्य विजेताओं को दो डबल बैड सीट व 16 वाटर बोतल देकर सम्मानित किया। मास्टर ईश्वर इंसा ने कहा कि सच्ची शिक्षा ज्ञान का अनमोल भंडार है जिसमे पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन व शिक्षा से सम्बंधित विशेष जानकारी पढ़ने को मिलती है। Naamcharcha

इसके साथ-साथ सच्ची शिक्षा में बहुत सी ऐसी जानकारी बच्चों तक पहुंचती है जिन्हें पढ़कर बच्चे बुराइयों से हमेशा दूर रहते है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर सिंह इंसा, बजरंग सोनी इंसा ग्रीन एस सेवादार, 85 मेंबर अमीर सिंह इन्सां, बहन नरेश इन्सां 85 मेंबर, बहन ओमपति इन्सां 85 मेंबर, साधु राम इन्सां, श्यामलाल इन्सां सच कहूँ व सच्ची शिक्षा हॉकर, बहन सीमा मेहरा इन्सां, अनिता सोनी इन्सां, रजनी इन्सां, सीमा गर्ग, भाई रमेश इन्सां 15 मेंबर, विकास इन्सां 15 मेंबर, भाई विनोद इन्सां ज़ेवरा, श्दीक इन्सां खेदड, धोला इन्सां राजली, ईश्वर इन्सां सरहेड़ा व तलवंडी से भाई नीटू इन्सां व समस्त गाव-शहर की साध संगत मौजूद रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी अस्पताल में अब हड्डी व जोड़ रोगों का भी इलाज!