बिठमड़ा के डीसीएम स्कूल में हुआ ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

Naamcharcha
Uklana News: बिठमड़ा के डीसीएम स्कूल में हुआ ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने की शिरकत | Naamcharcha

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: परम पिता शाह सतनाम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में उकलाना ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा बिठमड़ा के डीसीएम स्कूल में आयोजित की गई । नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा की शुरूवात ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। नामचर्चा (Naamcharcha) में पहुंचे कविराजों ने पवित्र ग्रंथ में शब्दवाणी द्वारा गुरुयश का गुणगान किया। ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने साध-संगत द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व इन कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिम्मेवार ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, मास्टर बसाऊ इन्सां, चंद्र इन्सां दौलतपुर, बहन नरेश खुराना इन्सां 85 मेंबर, एमएसजी आईटी विंग रविन्द्र, सुरेश, प्रहलाद, सावन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य व सुरेंद्र खुराना इन्सां, दर्शन इन्सां, सूरज इन्सां, डॉ राणा इन्सां, सुदामा इन्सां, चंद्र इन्सां, लक्ष्मण इन्सां, रामपाल इन्सां, सहीराम इन्सां, विक्रम इन्सां, मास्टर सुरेश इन्सां, सुभाष इन्सां, कुलबीर इन्सां, विकास इन्सां, रविंद्र इन्सां, चन्दन इन्सां आदि साध-संगत मौजूद रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– Champions Trophy: चोटिल कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here