गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बरवाला में हुआ ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

Naamcharcha
Naamcharcha : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बरवाला में हुआ ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

वास्तविक शिक्षा मुहीम के तहत 45 अति जरुरतमंद बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई

  • हमें गर्व है पूज्य गुरु जी पर जिन्होंने समाज में ईमानदारी और सचाई के मार्ग पर चलने की हमें सच्ची राह दिखाई – मास्टर ईश्वर इन्सां | Naamcharcha

बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Naamcharcha: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज देश भर में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न मानवता भलाई केंद्रों में मीठे पानी की छबील व जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताबें वितरित की गई। हांसी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में इस पावन अवसर पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पवित्र शाही नारा धन – धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर कविराजों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान भी किया। नामचर्चा (Naamcharcha) में आस – पास के गांवों व शहर से भारी संख्या में साध – संगत ने शिरकत कर एकाग्रता से भजन बंदगी सुनी।

शिक्षा मुहीम के तहत 45 जरूरत मंद बच्चों को कॉपी, रजिस्टर, पेन, पेंसिल और सोपनर प्रदान की गई।

ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां ने बताया की आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया है और वास्तविक शिक्षा मुहीम के तहत 45 जरूरत मंद बच्चों को कॉपी, रजिस्टर, पेन, पेंसिल और सोपनर प्रदान की गई है। मास्टर ईश्वर इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध – संगत ऐसे अवसरों पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है और आज भी साध – संगत द्वारा 45 अति जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई है और मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई है। साध-संगत ये सभी 163 मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए बढ़चढ़कर कर रही है। हमें गर्व है पूज्य गुरु जी पर जिन्होंने समाज में ईमानदारी और सचाई के मार्ग पर चलने की हमें सच्ची राह दिखाई।

इस मोके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां, 85 मेम्बर रमेश वर्मा, 85 मेम्बर सुबे सिंह, ग्रीन एस जिम्मेवार बजरंग सोनी इन्सां, साधुराम इन्सां, अशोक इन्सां, डॉ विकास इन्सां, सदीक इन्सां, काशीराम इन्सां खेदड, बलराज इन्सां, धोला इन्सां राजली, वीरभान सुलखनी, कृष्ण पंघाल, रामकरण छान, मास्टर ईश्वर सरहेडा 15 मैम्बर, श्याम लाल सच कहूँ, सुंदर नापा, बहन सीमा गर्ग, नीना सिंगला, अनिता सोनी इन्सां, सुनीता गिल इन्सां, ममता इन्सां आई टी विंग, सुशीला इन्सां, शंकुतला खेडी, सुनीता इन्सां सुलखनी, नीलम नापा, एमएसजी आई टी विंग जिम्मेवार दिनेश सोनी व सेवादार सुष्मित इन्सां, टींकू इन्सां, दीनू इन्सां, भीम इन्सां, प्रवीण इन्सां व समस्त साध-संगत मौजूद रही ।

यह भी पढ़ें:– Guru Purnima: पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार की साध-संगत ने ऐसे मनाया ‘गुरु पूर्णिमा पर्व’