महा परोपकार माह के उपलक्ष्य में उकलाना व बरवाला में किया ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

Naamcharcha
Naamcharcha: महा परोपकार माह के उपलक्ष्य में उकलाना व बरवाला में किया ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Naamcharcha: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य हजूर संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के महापरोपकार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन उकलाना की पुरानी अनाजमंडी में किया गया। नामचर्चा में उकलाना शहर व आसपास के गांवों से भारी संख्या में साध – संगत ने शिरकत कर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा का शुभारम्भ ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर किया। नामचर्चा (Naamcharcha) पंडाल को पूज्य गुरु जी के सुन्दर स्वरूपों द्वारा सजाया गया।

कविराजों ने सतगुरु जी द्वारा रचित पवित्र भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया। हर सत्संगी मालिक के रंग में रंगा नजर आया। जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और इन कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। नामचर्चा में 85 मेंबर सेवादारों ने भी साध – संगत को सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर 85 मेंबर, प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, कुलबीर इन्सां जिले सिंह इन्सां, कुंदन इन्सां, रामनिवास इन्सां, सुरेंद्र खुराना, जिम्मेवार बहन नरेश इन्सां व समस्त साध – संगत उपस्थित रही।

बरवाला में हुआ ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन | Naamcharcha

बरवाला।  पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन गुरुगद्दी दिवस के उपलक्ष में बरवाला ब्लॉक द्वारा विशाल योग आश्रम बरवाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरुवात ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इंसा द्वारा पवित्र नारा धन – धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की गई व बजरंग इंसा द्वारा विनती का भजन बोला गया। इस उपलक्ष में भारी तादाद में साध संगत आई हुई थी।

साध-संगत ने पवित्र भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया। इस उपलक्ष्य में 85 मेंबर जिम्मेवारों ने साध – संगत द्वारा किए जा रहे 167 कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सुखदीप इन्सां ,प्रीति इन्सां साधुराम इन्सां, धोला इन्सां , बलराज इन्सां विकास इन्सां, बहबलपुर, सुशील इन्सां, विनोद इन्सां, सदीक इन्सां, पवन इन्सां, सुनीता इन्सां , नीलम इन्सां, रेखा इन्सां व समस्त साध – संगत मौजूद रही । Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– किसी के कहने से सेवा-सुमिरन ना छोड़ो: पूज्य गुरु जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here