चांदपुरा में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन
सच कहूँ/तरसेम सिंह जाखल। भड़काऊ, झूठी, बेबुनियाद सूत्रों के हवाले से छापी गई खबरें आजकल आपको लगभग बहुत से राष्ट्रीय समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलती होंगी। आज भारतीय पत्रकारिता या भारतीय समाचार पत्र किस तरह गोदी पत्रकारिता कर रहे हैं। इससे आप भली भांती जानते हैं। लेकिन इन्हीं समाचार पत्रों के बीच एक समाचार पत्र ऐसा भी है, जो सरसा से सच कहूँ के नाम से प्रकाशित होता है। सच कहूँ एक ऐसा समाचार पत्र है, जिसको बाप-बेटी, भाई -बहन एक साथ बैठकर पढ़ने में संकोच नहीं करेगा या यू कहे कि पूरा परिवार एक साथ बैठ कर पढ़ सकता है।
उक्त उद्यगार गांव चांदपुरा के नामचर्चा घर में जाखल की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha in Chandpura) में विशेष रूप से पहुंचे सच कहूँ सर्कुलेशन इंचार्ज सुभाष शर्मा इन्सां ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जाखल ब्लॉक का नाम चाहे 139 मानवता भलाई के कार्यों से जुड़ा हो, चाहे सतगुरु के प्रति दृढ़ आस्था, चाहे अपने ब्लॉक में रहते हुए जरूरतमंद लोगों की सेवा करना हो तो सबसे पहले जाखल ब्लॉक के सेवादार अग्रणी रहते है। यहां की समूह साध-संगत ने ही नशा छुड़ाओ अभियान में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ष 2019 में सच्ची शिक्षा के प्रचार-प्रसार में भी हरियाणा में अव्वल रहा। इसी प्रकार ब्लॉक जाखल के हर गांव में, हर घर में सच कहूँ समाचार पत्र पहुंचना चाहिए। उन्होंने सच कहूँ समाचार पत्र को घर-घर पहुंचाने के लिए साध-संगत को प्रेरित किया। Naamcharcha in Chandpura
ब्लॉक भंगीदास अरतीश कुमार ने बताया कि जिम्मेदारों की तरफ से ब्लॉक जाखल के गांव-गांव पहुंचकर नामचर्चा में शिरकत कर संगत को संबोधित किया और सच कहूँ के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। वहीं नामचर्चा समाप्ति पर सच कहूँ के विजेता पाठकों को ईनाम और सच कहूँ को घर-घर पहुंचाने वाले सेवादारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सच कहूँफतेहबाद ब्यूरो चीफ विनोद शर्मा, जाखल के जिम्मेवार देवराज चांदपुरा, राजेंद्र इन्सां, सतपाल इन्सां, बलदेव ग्रेवाल, मेजर चांदपुरा, सुरेश शर्मा, बलकार साधनवास, जस्सी भंगीदास, बंता सिंह, मेघराज, बब्बू ग्रेवाल, लखवीर सिंह, हरदेव मूसा खेड़ा, तरसेम यादव, सतपाल इन्सां सहित अन्य जिम्मेवार बहन-भाइयों के अलावा गांवों के भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने नामचर्चा में शिरकत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।