पावन महापरोपकार दिवस गुरुगद्दी नशीनी माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्च का आयोजन

Naamcharcha
Narwana News: पावन महापरोपकार दिवस गुरुगद्दी नशीनी माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्च का आयोजन

हजारों की संख्या में उमड़ी साध संगत

  • एकता में रह कर मानवता भलाई करने का लिया प्रण | Naamcharcha

नरवाना/उचाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: एमएसजी डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र नरवाना में ब्लॉक नरवाना, धमतान साहिब, और धनौरी उचाना में ब्लॉक उचाना, नगूरा और राजसिंधू (करसिंधु) की ओर से ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरुआत नरवाना में ब्लॉक प्रेमी सेवक कृष्ण इन्सां और उचाना में ब्लॉक प्रेमी सेवक संदीप नगुरा ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की गयी। इस दौरान उन्होंने पूज्य हजूर पिता संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महा परोपकार (गुरुगद्दी नशीनी) महा की साध संगत को बधाई दी।

नामचर्चा (Naamcharcha) के दौरान कविराज भाइयों ने मधुर वाणी में भजन सुनाए, जिन पर साध संगत मंत्रमुग्ध होकर झूम उठी। इस अवसर पर जिम्मेवारों द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यां को अधिक से अधिक बढ़ चढ़ कर करने के लिए प्रेरित किया आह्वान। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने प्रण लिया कि वे हमेशा एकता में रह कर मानवता भलाई कार्यो को बढ़-चढ़कर परहित के लिए करेगे। नामचर्चा के समापन पर साध संगत को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान नामचर्चा 85 मैंबर भाई बहने , 15 मैंबर भाई बहने, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के भाई-बहनें ,एमएसजी आई टी विंग के भाई-बहनें, गांवों शहर के प्रेमी सेवक सहित हजारों की संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:– Stock Market: दूसरी तिमाही के नतीजे पर रहेगी बाजार की नजर