पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक बरवाला की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का हुआ आयोजन

Naamcharcha
Barwala: पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक बरवाला की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का हुआ आयोजन

बरवाला ब्लड कैम्प शिविर में दलीप इंसा ने 74 वीं बार किया रक्तदान

बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Barwala News: परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में हांसी रोड स्थित ब्लॉक बरवाला की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में किया गया। नामचर्चा की शुरुआत धर्मेंद्र इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। खराब मौसम के बावजूद भी नामचर्चा (Naamcharcha) में साध-संगत ने पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी । कविराजों ने पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में खुशियों भरे शब्द गाकर गुरुयश का गुणगान किया।

नामचर्चा में ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इन कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दलीप इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए बरवाला के ब्लड कैम्प शिविर में 74 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा उन्हें रक्तदान करके आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जिम्मेवार ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, धोला इन्सां, ईश्वर ढ़ाढ, रामभगत इन्सां, सुन्दर इन्सां, पवन इन्सां, विकास इन्सां, श्यामलाल इन्सां, रमेश ककड इन्सां, सुशीला इन्सां, प्रीति इन्सां, पूनम इन्सां पूजा इन्सां, प्रीति इन्सां, नीलम नापा, आशा इन्सां, व समस्त साध – संगत मौजूद रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– Holiday News: राजस्थान के इस शहर में 13 जनवरी को रहेगा अवकाश, जानिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here