हरपालू ताल में अवतार माह की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिरकत कर मनाई भण्डारे की खुशी

Sadulpur News
राजगढ ब्लॉक के गांव हरपालू ताल में नामचर्चा मेँ उपस्थित साध संगत।

श्रद्धालुओं ने सतगुरू की महिमा का किया गुणगान

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार माह की राजगढ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव हरपालू ताल में हुई, वहीं आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में राजगढ ब्लॉक के शहर व गांवो की साध-संगत ने शिरकत करते हुए एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के भण्डारे की खुशियां मनाई। Sadulpur News

वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के हुक्मानुसार रामफल इन्सां के निवास स्थान पर आयोजित नामचर्चा में साध संगत ने सर्वप्रथम धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के साथ अरदास विनती का शब्द बोलकर नामचर्चा का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कविराज भाईयों ने पवित्र अवतार माह के खुशियों के एक से बढकऱ एक शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी।

सतगुरू की महिमा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया

वहीं राजस्थान प्रान्त की 85 मेंबर बहन आम्रपाली इन्सां ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में गुरु महिमा पर विस्तृत से प्रकाश डालते हुए सभी से सिमरन व दृढ विश्वास पक्के बनने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक ब्लॉक व गांव शहर की नामचर्चा में आने को कहा तथा बताया कि प्रत्येक जिम्मेदार सेवादार अपने-अपने गांव एवं शहर व ब्लॉक में होने वाली नामचर्चा के लिए सभी को घर-घर जाकर संदेश लगाये तथा सतगुरू की महिमा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित।

साथ ही समाज के फैल रहे नशे को जड़ से खत्म करने एवं एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र द्वारा चलाये जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यो में बढ-चढकर भाग लेने का आहवान किया। इस दौराम राजस्थान प्रान्त के 85 मेम्बर सेवादार प्रभूराम इन्सां, किरशन इन्सां, रामचन्द्र इन्सां, राजवीर इन्सां आदि ने शिरकत की। वहीं प्रभूराम इन्सां व ब्लॉक प्रेमी सेवक महावीर प्रसाद इन्सां ने नामचर्चा कार्यक्रम का संचालन किया तथा समाप्ति के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। Sadulpur News

Welfare Works: विदेशोंं में ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी’ के योगदान से डेरा सच्चा सौदा की म…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here