नागपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Nagpur News: जनवरी का यह महीना डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के जीवन में किसी त्यौहार के हुजूम से कम नहीं है। परम पूज्य परमपिता शाह सतनाम सिंह ने महाराज के पावन 106वें एम एस जी अवतार माह के उपलक्ष में डेरा अनुयायी गुरुयश गाने के साथ-साथ इन्सानियत की सेवा कर सतगुरु को अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर बड़ी धूमधाम से गुरुयश गाकर सतगुरु का शुक्राना किया गया। इसके साथ ही पूज्य गुरु संत डॉ एम एस जी के मार्गदर्शन में किए जा रहे ‘शेयरिंग इज केयरिंग’ मानवता भलाई कार्य के तहत 106 जरूरतमंद बच्चों को कपड़े वितरित किए। Maharashtra
वहीं महाराष्ट्र के ब्लॉक किसान नगर की साध-संगत द्वारा डेरा सच्चा एम एस जी मानवता भलाई केंद्र किसान नगर में गुरुयश गाने के साथ-साथ 106 जरूरतमंद बच्चों को जर्सी (स्वैटर) प्रदान कर सतगुरु की रहमतों का शुक्राना किया गया। इन सेवाओं से लाभान्वित बच्चों व उनके अभिवावकों ने मानवता के इन प्रहरियों का तहदिल धन्यवाद किया।
इसी तरह महाराष्ट्र के ब्लॉक मुम्बई-पुणे, फलटण व आटपाड़ी की साध-संगत द्वारा भी विशेष नामचचार्ओं का आयोजन किया गया। Maharashtra
यह भी पढ़ें:– नशे पर आधारिक मार्मिक नाटिका का मंचन