ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में सच कहूँ विजेताओं को इनाम वितरित किए

Barwala News
Barwala News: ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में सच कहूँ विजेताओं को इनाम वितरित किए

बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Barwala News: हांसी रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरुवात ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इंसा द्वारा पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की गई व विकास इंसा बहबलपुर द्वारा विनती का भजन बोला गया। कविराजों द्वारा पवित्र ग्रन्थ में भजनों द्वारा गुरुयश का गुणगान किया गया। नामचर्चा में सच कहूँ अखबार के लकी ड्रा विजेताओं को इनाम वितरित किए गए।

इस उपलक्ष्य में भारी तादाद में साध-संगत आई हुई थी। इस मोके पर 85 मेंबर अमीर इन्सां, धोला इन्सां, इन्सां, बलराज इन्सां, विकास इन्सां बहबलपुर, बजरंग सोनी इन्सां, विनोद इन्सां, सदीक इन्सां,सच कहूँ के श्याम लाल इन्सां, सीमा इन्सां, अनीता सोनी, रजनी इन्सां, नीना इन्सां समेत भारी तादाद में साध – संगत मौजूद थी। नामचर्चा में सच कहूँ अखबार के लकी ड्रा के विजेता पाठको को इनाम भी वितरित किए गए। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– आशा वर्कर ने बचाई चक्रवात में फंसी बुजुर्ग महिलाओं की जान