पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा
ओढां, राजू। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव देसुमलकाना में प्रेमी शेर सिंह इन्सां के आवास पर धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा में ठंड की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई जिसके उपरांत कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया जिस पर साध-संगत खूब झूमी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने इलाही नारे के साथ समस्त साध-संगत का नामचर्चा में स्वागत करते हुए पावन अवतार माह की बधाई दी। Shri Jalalana Sahib News
उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के लिए ये जनवरी माह विशेष महत्व रखता है। इस माह की 25 जनवरी को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने श्री जलालआणा साहिब की पवित्र धरती पर अवतार धारण किया था। पूजनीय परमपिता जी ने गांव देसुमलकाना की धरा पर 4 बार सत्संग फरमाया था। ब्लॉक प्रेमी सेवक ने आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले पावन एमएसजी भंडारे बारे बोलते हुए कहा कि इस दौरान साध-संगत ने बढ़-चढ़कर पहुंचना है।
वहीं जो लोग नशे के आदी हैं उन्हें भी इस भंडारे में ले जाकर उनका नशा छुड़वाना है। वहीं 85 मेंबर सुरजीत इन्सां ने भी अपने संबोधन में साध-संगत को सेवा, सुमिरन व मानवता भलाई कार्यों हेतु प्रेरित किया। नामचर्चा के दौरान प्रेमी नछत्र सिंह इन्सां ने ‘सेवादार ए प्रेमी सतगुर दी अखियां दे तारे नेझ् भजन बोलकर साध-संगत में सेवा का जज्बा भरा। वहीं प्रेमी पाला सिंह इन्सां ने समस्त साध-संगत का गांव में पहुंचने पर नारा लगाकर आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर साध-संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को श्रवण किया। Shri Jalalana Sahib News
जीएसएम बहन राजरानी इन्सां को श्रद्धांजलि स्वरूप वितरित किए जरूरतमंदों को कंबल