85 मेम्बर भाई बहनों ने 156 मानवता भलाई कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का किया आह्वान
धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन) डेरा सच्चा सौदा के पावन स्थापना माह व जाम ए इन्सां माह के उपलक्ष्य ब्लॉक धमतान साहिब की साध – संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा (Naamcharcha) का आयोजन गाँव जुलहेड़ा सरकारी स्कूल में किया गया। नाम चर्चा की शुरुआत प्रेमी दलेल इन्सां ने “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” का पवित्र इलाही नारा लगाकर की। इसके बाद कविराज भाईओ ने भक्तिमय भजनों से गुरु महिमा का गुणगान किया।
इस अवसर पर नामचर्चा में पहुंचे 85 मेम्बर भाई बहनों ने डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की बधाई दी व 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा में मनाए जाने वाले भंडारे में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इसके साथ ही डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 156 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिनमे रक्तदान करना, खूनदान करना, गुर्दे दान करना, जरूरतमंद को मकान बना कर देना आदि कार्यों के विषय में साध- संगत को मानवता भलाई कार्यो के लिए आह्वान किया।
नाम चर्चा की समाप्ति पर बंदे से रब ग्रंथ से अनमोल (Naamcharcha) वचन पढ़कर सुनाएगे, जिसे साध संगत ने ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर गांवो के प्रेमी सेवक, 15 मेंबर भाई-बहन, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सेवादार व सैकड़ों की संख्या में साथ संगत में उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।