बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Barwala News: परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में हांसी रोड स्थित ब्लॉक बरवाला की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में किया गया। नामचर्चा (Naamcharcha) की शुरुआत मास्टर ईश्वर इन्सां ने पवित्र नारा धन – धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की।
खराब मौसम के बावजूद भी नामचर्चा (Naamcharcha) में साध-संगत ने पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। कविराजों ने पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में खुशियों भरे शब्द गाकर गुरुयश का गुणगान किया। नामचर्चा में ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इन कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिम्मेवार ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, धोला इन्सां, रामभगत इन्सां, मास्टर राजकुमार इन्सां, साधुराम इन्सां, सुन्दर इन्सां, पवन, विकास इन्सां, श्यामलाल इन्सां, रमन इन्सां आइटी विंग सेवादार, अनीता सोनी, सीमा मेहरा, रमेश ककड इन्सां, प्रीति इन्सां, पूनम इन्सां पूजा इन्सां, प्रीति इन्सां, नीलम नापा, आशा इन्सां, व समस्त साध – संगत मौजूद रही।
उकलाना ब्लॉक की नामचर्चा का हुआ आयोजन
उकलाना। Uklana News: परम पिता शाह सतनाम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में उकलाना ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गाँव पाबड़ा में आयोजित की गई। नामचर्चा में भारी संख्या में साध – संगत ने पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा की शुरुवात ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। नामचर्चा (Naamcharcha) में पहुंचे कविराजों ने पवित्र ग्रंथ में शब्दवाणी द्वारा गुरुयश का गुणगान किया।
ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने साध-संगत द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व इन कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिम्मेवार ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां , सुरेंद्र खुराना इन्सां, दर्शन इन्सां, डॉ राणा इन्सां, दर्शन इन्सां, रामपाल इन्सां, डॉ दलीप इन्सां, पवन इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन स वेलफेयर फोर्स विंग के भाई और बहने व समस्त साध-संगत मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:– Budharwali MSG Bhandara: नामचर्चा सत्संग भंडारे पर उमड़ा ‘राजस्थान’