नामचर्चा में बीन के सुरो पर चला भजन, सभी हुए मंत्रमुग्ध, अवतार दिवस पर पौधारोपण करने का लिया संकल्प

Spiritual
Spiritual: ...जब पूज्य गुरु जी ने सेवादार के भ्रम को किया दूर

रानियां (राजेन्द्र गाबा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा ब्लॉक के गांव नानकपुर में धूमधाम से संपन्न हुई’ नाम चर्चा में मशहूर बीन वादक सचखंड वासी काशीनाथ इन्सां के बेटे महेंद्र नाथ इन्सां व गांव मंगाला के बीन वादक रौनक नाथ भी पहुंचे उन्होंने अपनी बीन के सुरो पर भजन चला सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया’हरियाणा के 45 मेंबर पूर्ण चंद इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में साध-संगत को बताया तथा पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस पर सभी ने अपने घरों में खेतों में बढ़-चढ़कर पौधारोपण करना है ब्लॉक के जिम्मेदारों ने आई हुई संगत को अवतार महीने की बधाइयां दी।

आए हुए सभी कविराजो ने अवतार माह की खुशी के भजन शब्द बोल कर साध-संगत को निहाल किया। इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास जय दयाल इन्सां, शहरी भंगी दास सुरजीत सिंह इन्सां, 15 मेंबर राजकुमार इन्सां, 25 मेंबर मुंशीराम इन्सां, दीपक इन्सां, बनवारी लाल इन्सां, भजनलाल इन्सां, रांझा राम इन्सां, जगदेव सिंह इन्सां, कृपाल सिंह इन्सां, बाबूराम इन्सां, मानाराम इन्सां, मनदीप सिंह इन्सां, मनीष इन्सां, राजेंदर इन्सां, सुभाष इन्सां, जय सिंह इन्सां, कुशाल चंद इन्सां, दर्शन लाल इन्सां, सुजान बहने सहयोगी बहने गांव के भंगीदास व ब्लाक की साध-संगत भी उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।