चिकमंगलूर (सच कहूँ/कर्नाटक)। Karnataka: पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी में कर्नाटक के ब्लॉक चिकमंगलूर की साध-संगत ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर खुशियां मनाई। इस मौके बड़े ही उत्साह से पहुंची बड़ी संख्या में साध-संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्दवाणी को श्रवण किया। ब्लॉक प्रेमी सेवक ने साध-संगत को पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की पवित्र शाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर बधाई दी। Karnataka
साध-संगत को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के 167 कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें कर्नाटक की साध-संगत द्वारा भी बड़ा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने साध संगत से आह्वान किया कि वे मानवता भलाई के कार्यों में यूं ही सहयोग दें। Karnataka
इस मौके पर साध-संगत ने 7 जरुरतमंद परिवारों को पूरे एक महीने का राशन दिया। ब्लॉक नाम चर्चा में 85 मेंबर बहन विदया इन्सां, 85 मेंबर भाई सुभाष इन्सां, सुरेश लिंगमूर्ति इन्सां, किशोर इन्सां तथा प्रेमी सेवक प्रदीप इन्सां एवं जिम्मेवार सेवादार जे.के. नड्डा जी उपस्थित थे। Karnataka
यह भी पढ़ें:– IPL 2025: पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में ये क्या कह दिया पूर्व क्रिकेटरों ने….जान…