लंदन (सच कहूूँ न्यूज)। London News: पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर खुशियां मनाई। इस मौके बड़े ही उत्साह से पहुंची बड़ी संख्या में साध-संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्दवाणी को श्रवण किया। ब्लॉक प्रेमी सेवक कर्मजीत इन्सां ने साध-संगत को पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की पवित्र शाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर बधाई दी। London News
साध-संगत को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के 167 कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड की साध-संगत द्वारा भी बड़ा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने साध संगत से आह्वान किया कि वे मानवता भलाई के कार्यों में यूं ही सहयोग दें। इस मौके 85 मैंबर इंग्लैंड कुलदीप इन्सां, मुकेश इन्सां, प्रेमी समिति 15 मैंबर सेवादार, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार व साध-संगत उपस्थित थी। London News
यह भी पढ़ें:– Karnataka: कर्नाटक की साध-संगत ने इस तरह मनाया पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह