किरढान में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2022 आयोजित
- पीली मंदोरी की होनहार छात्रा करुणा की रागनी ने मोहा सबका मन
भट्टू कलां। (सच कहूँ/मनोज सोनी) प्रतिभा का सम्मान अच्छे व्यवहार को प्रोत्साहित करने और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने का एक तरीका है। इसलिए हमें समय-समय पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करना चाहिए। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरढान में आयोजित खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2022 में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पीली मंदोरी की होनहार छात्रा करुणा की रागनी की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा खंड की समस्त प्रतिभागी छात्राओ को बढ़िया प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भांभू ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा मिलती है।विद्यार्थियों को पूरी उर्जा के साथ आगे बढ़ने का हौंसला मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियो से लगन से पढ़ाई करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार गर्ग ने की। उन्होंने खंड के समस्त प्राचार्य, स्कूल इंचार्ज, टीम इंचार्ज व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका शालिनी गोयल, बिंदू बेनीवाल, नकेश साईं मलिक ,गोलू राम, सुषमा रानी व कौशल्या रानी ने निभाई। कुशल मंच संचालन सुनील कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण मल्होत्रा, प्राचार्य दीपक गुप्ता, कस्तूरबा गांधी किरढान के प्राचार्य कृष्ण कुमार वर्मा, मुख्याध्यापक विजय सिंह, प्रवक्ता मदन गोपाल आर्य, राजेश बाना, कौशल गौरी, रामभतेरी माचरा, भूरा राम, सुरेंद्र कुमार बैनीवाल, धर्मवीर भारती, राजेश बैनीवाल, रायसिंह, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, रंजन गोयल, शालिनी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – नहीं मिला 12 वीं स्कूल का दर्जा, चार छात्राएं पुन: बैठी धरने पर
प्रतियोगिता में 34 टीमों ने लिया भाग
इस कार्यक्रम में भट्टू खंड के लगभग 12 विद्यालयों की 34 टीमों के 230 विद्यार्थियों ने ग्रुप सॉन्ग डांस,सोलो डांस व रागनी में भाग लिया।यह प्रतियोगिता कक्षा पांच से आठ तथा नौ से बारह वर्ग में आयोजित की गई। एकल नृत्य वर्ग कक्षा 5 से 8 में पीलीमंदोरी कन्या स्कूल प्रथम, बनावाली द्वितीय,आरोही स्कूल सरवरपुर तृतीय तथा जांडवाला बागड़ चौथे स्थान पर रहा।समूह नृत्य मेंआरोही मॉडल स्कूल सरवरपुर प्रथम, बनावाली द्वितीय,जांडवाला बागड़ तृतीय तथा भट्टू कलां कन्या स्कूल चौथे स्थान पर रहा। रागनी में आरोही मॉडल स्कूल सरवरपुर प्रथम, ढांड द्वितीय रहा।
जबकि वर्ग कक्षा 9 से12 में एकल नृत्य में आरोही मॉडल स्कूल सरवरपुर प्रथम, संस्कृति मॉडल स्कूल भट्टू कलां द्वितीय, वरिष्ठ मा ध्यमिक स्कूल किरढान तृतीय तथा पीलीमंदोरी कन्या स्कूल चौथे स्थान पर रहा। समूह नृत्य में आरोही मॉडल स्कूल सरवरपुर प्रथम, संस्कृति मॉडल स्कूल भट्टू कलां द्वितीय,किरढान कन्या स्कूल तृतीय तथा बनावाली चौथे स्थान पर रहा। रागनी में पीलीमंदोरी कन्या स्कूल प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल किरढान द्वितीय, आरोही मॉडल स्कूल सरवरपुर तृतीय तथा संस्कृति मॉडल स्कूल भट्टू कलां चौथे स्थान पर रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।