Welfare Work: ब्लॉक कल्याण नगर ने वितरित की पौष्टिक आहार की किटें

Sirsa News

Welfare Work: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं का कमाल है कि डेरा अनुयायी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अक्सर तैयार रहते है। ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन के गली नंबर 11 निवासी धर्म सिंह इन्सां ने पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में जननी सत्कार मुहिम के तहत दो अति जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें बांटी गई। धर्म सिंह इन्सां ने बताया कि 4 अक्तूबर 1996 को पूज्य गुरु जी ने उनके घर पर पावन चरण टिकाएं थे। पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में उन्होंने यह मानवता भलाई का कार्य किया है। Sirsa News

Parmarthi Diwas 2024: परमार्थी दिवस पर एमएसजी आईटी विंग जिम्मेवार सेवादारों ने किया रक्तदान