हिंगोखेड़ी में आयोजित हुई ब्लॉक कैराना की मासिक नामचर्चा

Kairana News
Kairana News: हिंगोखेड़ी में आयोजित हुई ब्लॉक कैराना की मासिक नामचर्चा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। ब्लॉक कैराना की मासिक नामचर्चा (Naamcharcha) क्षेत्र के गांव हिंगोखेड़ी में प्रेमी पालेराम इन्सां के फार्म हाउस पर आयोजित की गई। रविवार को आयोजित नामचर्चा का शुभारंभ पवित्र नारे ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ हुआ। इस दौरान नामचर्चा में पहुंचे सोनू इन्सां, शिवकुमार इन्सां, सोमपाल इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, जयकरण इन्सां, संजीव इन्सां, रामधन इन्सां, सुभाष इन्सां, जलसिंह इन्सां, विनोद इन्सां, सुनील इन्सां,

संदीप इन्सां आदि कविराज बहन-भाइयों ने अपने मधुर कंठ से भजन गाकर साध-संगत भाव-विभोर कर दिया। नामचर्चा के दौरान पूरा माहौल ईश्वर भक्ति के रस में डूबा नजर आया। नामचर्चा का संचालन कर रहे ब्लॉक प्रेमी सेवक प्रताप इन्सां ने उपस्थित साध-संगत से परमार्थी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। नामचर्चा में आसपास व दूरदराज से साध-संगत ने भाग लिया। ब्लॉक की अगली नामचर्चा आगामी 15 दिसंबर को क्षेत्र के गांव अलीपुर में आयोजित की जायेगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Nagar Nigam Chunav: नगर निगम चुनावों की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here