डेरा बस्सी (सच कहूँ/एम.के. शायना)। Punjab Flood: घग्गर नदी (Ghaggar River) ने सभी जिलों में भारी कोहराम मचा रखा है। जिला मोहाली के दर्जनों गांवों में बाढ़ से प्रभवित लोगों के लिए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार दिन-रात जुटे हुए हैं। सेवादारों द्वारा पानी में डूबे गांवों में लोगों के घरों तक पहुंचकर खाने-पीने के सामान के अलावा और राहत सामग्री बांटी जा रही है। पानी का बहाव अभी भी जारी है और इसके बावजूद सेवादार अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। Punjab Flood
इसी कड़ी के तहत ब्लाक डेराबस्सी के त्रिवेदी कैंपस की साध-संगत द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करते घग्गर स्टेशन से उनको खाने-पीने का सामान बांटा गया। सेवादारों ने उनको भोजन के साथ-साथ राशन भी मुहैया करवाया है। वहीं सेवादारों को देखकर घग्गर स्टेशन पर दिन बिताने के लिए मजबूर बाढ़ प्रभावित लोगों के चेहरों पर उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। Punjab Flood
उल्लेखनीय है कि घग्गर ने डेराबस्सी में भी भारी तबाही मचाई है, जिससे अभी तक हालात सही नहीं हुए हैं। सेवादारों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को हौसला देते उनका दर्द सुना व उनकी हिम्मत बढ़ाई। सेवादारों की सेवा भावना को देखकर घग्गर स्टेशन पर सभी ने सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके त्रिवेदी कैंपस के प्रेमी सेवक गुरमीत इन्सां, बबला कुमार, साहिल, महेश, सचिन, पिंका, वर्षा, ममता, रीतिका, संतोष सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– सिरसा में घग्घर के अंदर आया अनुमान से अधिक पानी, मुसाहिब वाला के बाद रात्रि को पनिहारी में भी टूटी घ…