छछरौली ब्लाक समिति मीटिंग में हंगामा

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News : छछरौली ब्लाक समिति मीटिंग में हंगामा

ब्लाक समिति सदस्य मेनका ने चेयरमैन पर लगाए भेदभाव व बदतमीजी के आरोप

छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: ब्लाक समिति छछरौली की मीटिंग में वार्ड नंबर 14 सदस्य मेनका नेचर मां पर विकास कार्यों के लिए दिए जाने वाले फंड में भेदभाव में बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। ब्लॉक समिति अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर अध्यक्ष बदलने को लेकर डीपीओ को शिकायत हुई दी गई है।

ब्लॉक समिति सदस्य मेनका ने बताया है कि ब्लाक समिति छछरौली चेयरमैन सभी सदस्यों को विकास कार्य के लिए फंड देने के मामले में जमकर भेदभाव कर रहा है सदस्यों के साथ किया जा रहे हैं भेदभाव को लेकर जब अध्यक्ष से पूछा गया तो वह बदतमीजी करने लगते हैं। ब्लॉक समिति में जमा फंड व विकास कार्यों के लिए गया खर्च की गई राशि के लिए आरती डालकर जवाब मांगा था जिसमें साफ साबित हो रहा है कि अकेले शहर मैं बीएससी कार्यों के लिए लगभग 2 करोड़ से ज्यादा का फंड अकेले आवंटित कर दिया है जबकि ब्लॉक समिति छछरौली में 24 सदस्य हैं बाकी सभी सदस्यों को एक या दो नाम मात्र का फंड विकास कार्यों के लिए दिया गया है। Chhachhrauli News

ब्लॉक समिति छछरौली में कुल 5 करोड़ 17 लाख के कार्य हुए हैं जिनमें से दो करोड चार लाख के कार्य अकेले ब्लॉक समिति अध्यक्ष राजकुमार द्वारा कराए दर्शाए गए हैं। ब्लॉक समिति सदस्य मेनका ने आरोप लगाया है की कुछ फंड तो अध्यक्ष ने सीधा सरपंचों को भी दे दिया है जिसमें ब्लॉक समिति सदस्य को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है जबकि नियम के मुताबिक ब्लॉक समिति अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक समिति सदस्य को फंड दिया जाता है और ब्लॉक समिति सदस्य अपने कार्य क्षेत्र में पढ़ने वाले दुश्मन कार्य के लिए आगे फंडवितरितकरता हैसदस्य मानक नहींआसन का जलते हुए बताया कि अध्यक्ष ने अकेले वैसे कामों के लिए दो करोड़ का फंड जो अवंती दिखाया गया है इसकीविजिलेंस जांच भी होनी चाहिए क्योंकि इस गोलमोल से एक बड़े भ्रष्टाचार की भू आ रही हैअध्यक्ष द्वारा दिए गए फंड की विजीलैंस चांज होनी चाहिए। Chhachhrauli News

इस बारे में बीडीपीओ छछरौली सचेत मित्तल का कहना है कि ब्लॉक समिति की मीटिंग दी गई है जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है एक ब्लॉक समिति सदस्य मेनका ने अध्यक्ष द्वारा कराए गए विकास कार्यों के आरटीआई डाली थी सदस्य को उसकी आरटीआई दे दी गई है।

ब्लॉक समिति अध्यक्ष राजकुमार ककना है कि सभी सदस्यों को फंड समान रूप से वितरित किया गया है सदस्य मेनका द्वारा जो आरटीआई मांगी गई थी उसका जवाब दे दिया गया है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आप निराधार है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र किए जारी