खरखौदा, सच कहूं( हेमंत कुमार ) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ( Pratap School Kharkhoda) आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक कोडिंग स्किल डेवलपमैंट, चार दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कम्प्यूटर साईंस टीचर डॉ रविन्द्र कुमार व मंजीत ने विद्यार्थियों को बताया कि डिजिटलाइजेशन के दौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सेक्टर आजकल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विभिन्न मोबाइल एप्स, ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है।
आजकल दुनियाभर में कंपनियां डिजिटल संसाधनों का उपयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रहीं हैं। इसलिए, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बहुत स्कोप हैं। कम समय में ज्यादा तरक्की के लिए नवीनतम तकनीक और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल के साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान भी आवश्यक है। आईटी इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस और जरूरी स्किल्स के साथ तरक्की जल्द हो सकती है।
सभी विद्यार्थी इस दौरान काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए समय-समय पर पाठ्येतर गतिविधियों के साथ सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकें।