साध – संगत की श्रृद्धा के आगे सूर्यदेवता हुआ नतमस्तक, भारी संख्या में पहुंची साध – संगत | Naamcharcha
बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Barwala News: ब्लॉक बरवाला की साध-संगत ने रविवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव सरसौद में बिचपड़ी के गर्ल्स स्कूल में आयोजित की। नामचर्चा में आस पास के गांव व शहर से भारी संख्या में साध – संगत ने शिरकत कर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। कविराज भाईयों ने भजनों के माध्यम से वातावरण भक्तिमय बना दिया। नामचर्चा (Naamcharcha) की शुरुवात मास्टर ईश्वर इंसान ने शाही नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर शुरुवात की।
नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन प्रेमी सेवक रामफल इंसान ने पोते के जन्म दिवस की ख़ुशी में आयोजित करवाई। विनती का शब्द ईश्वर ढाढ ने लगाया। साध – संगत की श्रृद्धा भावना व प्रेम के आगे सूर्य देवता भी नतमस्तक हो गया और भीषण गर्मी का प्रकोप भी श्रृद्धा के समुन्द्र को न रोक सका। ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों के बारे में साध संगत को अवगत करवाया व इन कार्यों में बढ़ – चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया।
इस मोके पर 85 मेंबर कुलदीप इन्सां, रमेश इन्सां उचाना, ब्लॉक प्रेमी मास्टर ईश्वर सिंह इन्सां, मााटर राजकुमार मेहरा, बजरंग सोनी इन्सां, विनोद इन्सां ज़ेवरा, दिनेश सोनी इन्सां, साधू राम इन्सां, धोला इन्सां, राजली, केवल इन्सां, ईश्वर सिंह ढाढ, शादिक इन्सां, खेदड, कृष्ण पंगाल, रमेश इन्सां, सुखविंदर इन्सां, सीमा इन्सां मेहरा, रेखा इन्सां, राजपति इन्सां, सुदेश इन्सां, रोशनी इन्सां बरवाला, प्रीति इन्सां, सुनीता इन्सां सुलखनी व समस्त साध – संगत मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:– ट्रैकिंग पर अवर अभियंता को आया हार्ट अटैक, मौत