एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बीएलओ की बैठक
हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे कम प्रगति वाले बीएलओ की बैठक शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक में एसडीएम ने कम प्रगति वाले बीएलओ को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सख्त हिदायत दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने प्रगति रिपोर्ट कम वाले व विभिन्न प्रकार की शिकायतें मिलने पर दो बीएलओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही अन्य बीएलओ को भी हिदायत दी कि अगर इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो अगला नम्बर उनमें से किसी का लग सकता है।
यह भी पढ़ें:– चार राज्यों की नई जातियों को मिलेगा एसटी का दर्जा
मीडिया से बात करते हुए उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान सर्वे, नए वोट जोडऩे व वोट काटकर मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) चलाया जा रहा है। नौ नवंबर से शुरू हुआ यह अभियान बीस दिसम्बर तक चलेगा। इस संबंध में शुक्रवार को न्यूनतम प्रगति वाले बीएलओ की बैठक ली गई। इन बीएलओ को प्रोग्रेस बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पंचायत समिति के दो बीएलओ अनिल और सुभाष ऐसे हैं जिनकी प्रोग्रेस भी कम है और कई शिकायतें भी मिल चुकी थी। इन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
एसडीएम के अनुसार शेष कार्य ठीक चल रहा है। कुछ बीएलओ कम काम कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग की बीएलओ के काम पर पैनी नजर है। इसलिए कोई भी बीएलओ लापरवाही न करें। मतदाताओं से अच्छा व्यवहार रखें। मतदाताओं से भी अपील है कि जिनकी उम्र 17 साल से अधिक हो गई है वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। बीएलओ भी डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।