भगवानपुरा ब्लॉक की साध-संगत ने कन्या की शादी में किया आर्थिक सहयोग
सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा, संगरिया। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चल रही साध-संगत ने ‘आशीर्वाद’ मुहिम (Blessings Campaign) आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करने में अह्म भूमिका निभा रही है। साध-संगत न सिर्फ बेटियों की शादी का खर्च उठाती हैं, बल्कि बेटियों के उन सपनों को भी पूरा कररही हैं, जो हर लड़की अपनी शादी के लिए देखती है।
इसी कड़ी में ब्लॉक भगवानपुरा की साध-संगत ने गांव सुरेवाला निवासी एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में जरूरत का सारा घरेलू सामान देकर शादी में सहयोग किया। भगवानपुरा ब्लॉक के ब्लॉक भंगीदास हीरा लाल इन्सां ने बताया कि गांव सुरेवाला निवासी लालचंद के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर गाँव की साध-संगत ने उसकी लड़की की शादी में सहयोग करने का निर्णय लिया और लालचंद के घर जाकर उन्हें घरेलू जरूरत का सारा सामान और पूज्य गुरु जी का स्वरुप प्रदान किया।
उक्त परिवार ने पूज्य गुरु जी व समस्त साध-संगत का लाख-लाख बार धन्यवाद किया। इस मौके पर ब्लॉक के 25 मेंबर कमेटी के सेवादार भाई महावीर इन्सां,15 मेंबर कमेटी सेवादार राजेश इन्सां, रविन्द्र इन्सां, कुलवंत इन्सां, अमरपाल इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, रमेश इन्सां, सोमा इन्सां, गुरमेश इन्सां, गांव भंगीदास मांगा सिंह इन्सां, राजेंद्र इन्सां, जगमीत इन्सां, ब्लॉक भंगीदास हीरा लाल इन्सां के अलावा ब्लॉक के सभी जिम्मेवार भाई-बहन मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।