झज्जर में स्कूल वैन-कैंटर भिड़ंत में 11 बच्चे लहूलुहान
सिलानी गांव से बच्चे ला रही थी दीपचंद स्कूल की वैन
झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। सोमवार सुबह गांव सिलानी में एक स्कूल वैन को एक कैंटर द्वारा पीछे से टक्कर मारे जाने से स्कूल वैन में बैठे 11 बच्चे घायल हो गए। जानकारी अनुसार सोमवार सुबह झज्जर स्थित दीपचन्द्र पब्लिक स्कूल की एक वैन गांव सिलानी से बच्चें को लेकर वापिस स्कूल आ रही थी कि अचानक एक कैंटर ने स्कूल वैन को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वैन में बैठे बच्चें घायल हो गए। टक्कर लगते ही
काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए। घायल बच्चों को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया। अधिकतर बच्चों को सिर व हाथ पर चोटें आई हैं। वहीं स्कूल वैन की टक्कर का समाचार मिलते ही जिला उपायुक्त सोनल गोयल भी बच्चों को देखने नागरिक अस्पताल पहुंची और उन्होंने बच्चों का हालचान जाना। जिला उपायुक्त ने चिकित्सकों को निर्देश भी दिए कि बच्चों के उपचार में कमी नही आनी चाहिए। टक्कर लगने के बाद कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर फारार हो गया।
दुर्घटना के बाद पुलिस भी घटनसा स्थल पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दीपचंद पब्लिक स्कूल की एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी दुर्घटना की जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर स्कूल वैन में क्षमता सें अधिक बच्चे बैठाए गए थे तो स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कैंटर की टक्कर से मोहित, मनू, मनीष, भावना, निशिका, रितिका, दिक्षा, हरिश, ओबिन, विपिन घायल हुए हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।