मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सोमवार शाम एक विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। दलसन ब्रॉडकास्टर ने बताया कि सोमवार शाम एक व्यस्त सड़क पर एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण विस्फोट कर गया, जिससे लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। अल-कायदा आतंकवादी समूह से संबद्ध अल-शबाब कट्टरपंथी इस्लामी समूह सोमालिया की सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रहा है और अभी भी देश के दक्षिणी एवं मध्य भागों में बड़े क्षेत्रों को नियंत्रित कर रहा है। इस विस्फोट में भी इसी आतंकवादी समूह के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।