कराची (एजेंसी)। पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को 12 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. सबीर मेममन ने जियो न्यूज को बताया कि विस्फोट के कारण 12 लोगों की मौत हुई है।
जियो टीवी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट शहर के शेर शाह परच चौक क्षेत्र में एक नाला में हुआ।
पुलिस के मुताबिक विस्फोट नाला में गैस रिसाव की वजह से हुआ। विस्फोट के कारण नाले के किनारे पर स्थित इमारतों को काफी क्षति पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए 15 लोगों में से दो की हालत नाजुक है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेंडर्स के अधिकारी मौके पर हुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।