रोहतक के आईएमटी एरिया में पॉलीथिन की थैली में हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह झुलसा अधेड़

Blast Rohtak

घायल को गंभीर हालत में पीजीआई में कराया भर्ती, पुलिस जांच में जुटी (Polythene Blast)

  • पुलिस ने ब्लास्ट के नमूने किए एकत्रित, सुरक्षा एजेंसियों भी अलर्ट

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। आईएमटी एरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी एक पॉलिथीन में ब्लास्ट होने के कारण एक अधेड़ गंभीर रूप से झुलस हो गया, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह गांव खरावड़ निवासी राजकुमार सैर के लिए घर से निकला था। जब वह आईएमटी एरिया में पहुंचा तो पानी पीने के लिए वह हैडपंप के नजदीक पहुंचा। राजकुमार ने वहां पर एक पॉलिथीन को पड़ा देखा और जब उसने पॉलिथीन उठाया तो तभी जबरस्त धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी तेज था कि दूर तक आवाज सुनाई दी और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

Blast
पीजीआई में उपचाराधीन ब्लास्ट में हुए घायल राजकुमार

एसपी ने मौके का किया मुआवना, बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया। ब्लॉस्ट की सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और राजकुमार से इस बारे में पता किया। एडीजीपी संदीप खिरवार व पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण और इस बारे में पता किया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर पालिथीन में कौन सा विस्फोटक पदार्थ था और किस नियत से यहां रखा गया था। बम निरोधक दस्ते व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए।

  • ब्लास्ट से घायल हुए राजकुमार का हाथ व चेहरा झुलस गया है।
  • पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा का कहना है कि अलग-अलग टीमें जांच कर रही है।
  • मौके से बैट्री का कवर व अन्य सामान मिला है।
  • जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट, छानबीन में जुटी 

आईएमटी एरिया में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार ने इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। 15 अगस्त के नजदीक हुए इस ब्लास्ट को देखते हुए शहर में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां होटल, धर्मशाला, बस स्टैड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी की आखिर आईएमटी स्थित पॉलिथीन में विस्फोट पदार्थ कहां से आया है और किसने रखा है और पीछे क्या नियत थी। आईएमटी में पुलिस की अलग-अलग दो टीमें जांच में जुटी है।

1997 में रोहतक में दो जगह हुए थे सीरियल ब्लास्ट

शहर में 1997 में भी दो जगह सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए थे। पहला ब्लास्ट सब्जी मंडी में जबकि दूसरा ब्लास्ट किला रोड पर एक रेहड़ी पर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अब्दुल करीम टूंडा को गिरफ्तार किया था। आईएमटी में हुए ब्लास्ट के पास पुलिस मामले को लेकर कड़ियां जोड़ने पर जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।