जीएसएम बहन राजरानी इन्सां को श्रद्धांजलि स्वरूप वितरित किए जरूरतमंदों को कंबल

Sirsa News
जीएसएम बहन राजरानी इन्सां को श्रद्धांजलि स्वरूप वितरित किए जरूरतमंदों को कंबल

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की अनथक सेवादार जीएसएम बहन राजरानी इन्सां के नमित्त वीरवार को शाह सतनाम जी नगर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा के सभी राज्यों के 85 मैंबर, सेवा समितियों के सदस्य, शाह सतनाम जी नगर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया और सचखंडवासी बहन राजरानी इन्सां को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। Sirsa News

नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक सतीश इन्सां ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पावन नारा लगाकर की। तत्पश्चात कविराज भाइयों ने संसार की नश्वरता को बखान करने वाले व राम नाम का महत्व बताने वाले भजन शब्द गाए। उपस्थित साध संगत ने पूरी तन्मयता के साथ भजन श्रवण किए। नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकार्डिड वचनों को चलाया गया, जिन्हें उपस्थित साध-संगत ने श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। तत्पश्चात साध संगत ने नाम सुमिरन किया।

इस अवसर पर जीएसएम बहन राजरानी इन्सां के परिवार की तरफ से सात परिवारों को कंबल वितरित किए गए। नामचर्चा में बहन राजरानी इन्सां के परिवार के सदस्य भाई वेदप्रकाश इन्सां, केवल खान इन्सां, हरमेश लाल इन्सां, अमर लाल इन्सां, हरकिशन इन्सां, भतीजा अविनाश इन्सां सहित अन्य परिवारजन व रिश्तेदार मौजूद रहे।

डेरा सच्चा सौदा से जुड़े गणमान्य लोगों ने सचखंडवासी बहन राजरानी इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 85 मैंबर रामफल इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि बहन राजरानी इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और सेवादार परिवार है। बहन राजरानी इन्सां ने अनथक सेवा की। उन्होंने कहा कि वो जीव धन्य है जो सतगुरु से जुड़कर ओड निभा जाता है और दूसरों को भी इस राह पर चलने की प्रेरणा बनता है। Sirsa News

England Cleanliness Campaign: इंग्लैंड की साध संगत ने मानवता भलाई के कार्य कर मनाई पावन एमएसजी अवतार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here