50 गांवो से आये छः सौ जरूरतमंदो को प्रदान किए कंबल
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: हर वर्ष की तरह टीवीएसजी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक डॉ० अजीत सिंह के द्वारा गुरुवार को जाड़ौल स्थित टी वी एस जी फार्महाउस जाडौल में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 गांवो से आये छः सौ जरूरत मंदो को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। Bulandshahr News
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्याना विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी के पुत्र डॉ० रुपेश लोधी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में खण्ड विकास अधिकारी जहांगीराबाद सृष्टि पाठक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि रुपेश लोधी ने डॉ० अजीत सिंह द्वारा किये गये सरहानीय कार्य की जमकर प्रशंसा की ओर कहा दूसरे लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि समाज में रह रहे असहाय लोगों की मदद हो सके। और कहा कि दीन दुखियों की जितनी भी सेवा और सहायता की जाये कम ही होगी। गरीबों और असहायों की मदद ही सच्चा मानव धर्म और सच्ची सेवा है। Bulandshahr News
कालेज प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान डॉ०अजीत सिंह ने अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर छः सौ पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए तथा उनको भोजन कराया गया।
इस अवसर पर मंण्डल अध्यक्ष शिवाली डॉ मोहित कपासिया,नरेश पाल सिंह अध्यापक, जोगेन्द्र पोसवाल,रुपचन्द कपासिया, सोनू भाटी मूलचन्द गिरि प्रधान, सुन्दर प्रधान, नरेश पाल सिंह, विजय पाल सिंह प्रधान, कुशल प्रधान, रवि प्रधान, हरी ओम चंदेल, चौकी इंचार्ज शिवशंकर सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Agniveer Recruitment: भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन