कालेधन और भ्रष्टाचार की सफाई प्राथमिकता : मोदी

नयी दिल्ली 14 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलेशिया के निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुये आज कहा कि भारत न/न सिर्फ बेहतर निवेश का केन्द्र है बल्कि यहाँ कारोबार करने का निर्णय भी हमेशा लाभदायक होगा।

उन्होंने कहा कि देश में वृहद स्तर पर बदलाव हो रहा है और कालेधन एवं भ्रष्टाचार की सफाई उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री माेहम्मद नजीब के साथ कुआलालंपुर में आयोजित ‘द इॅकोनोमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्कलेव 2016’ के उद्घाटन समारोह को श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुये कहा कि भारत अभी बदलाव की प्रक्रिया में है।